• जरुरी सुचना

    आप हमारी वेबसाइट पर आयें और हमारा मनोबल बढ़ाएं ताकि हम आपको और अच्छी कहानियां लेकर आयें

    daily story maker

    Daily story maker is a hindi story blog that provides you with hindi story with old story, deshi story, big story, moral story, new story, advance story

    Saturday, June 30, 2018

    क्रन्तिकारी अशफाक उल्लाह खां एवं रामप्रसाद विस्मिल की साहसिक पहल - full information

    क्रन्तिकारी अशफाक उल्लाह खां एवं रामप्रसाद विस्मिल की साहसिक पहल

                      Ashfaqulla_Khan. and ramprasaad bismil daily story maker

    भारत के स्वतंत्रता आंदोलन व उसे स्वतन्त्र करने में हिन्दू - मुस्लिम आदि सभी धर्मो के क्रांतिकारियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता | अहफाक उल्लाह खां हो या विस्मिल ता अन्य कोई क्रन्तिकारी | भारत माँ के ऐसे सच्चे वीर , साहसी , क्रन्तिकारी युवाओं को हम नमन करें उनके बलिदान के सन्देश को न भूलें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है | 

    ashfaqulla khan raam prasaad bismil daily story maker

    क्रन्तिकारी अशफाक उल्लाह खां और रामप्रसाद बिस्मिल दोनों ही घनिष्ठ मित्र भी थे | दोनों को काकोरी कांड में 19 दिसम्बर 1927 को फांसी दी गयी थी | एक बार शाहजहाँपुर में एकाएक ही हिन्दू - मुस्लिम दंगे भड़क उठे | ऐसे दंगो को क्रन्तिकारी अशफाक उल्ला खां और रामप्रसाद बिस्मिल जैसे देशभक्त भला कैसे सहन कर पाते !

           शाहजाहाँ दंगो के मुहाने पर खड़ा सुलग रहा था | दोनों सम्प्रदायों के लोग एक - दूसरे पर घात लगाए घूम रहे थे | यहाँ तक की दोनों पक्षों में से कुछ लोगों को दंगों के दावानल में अपने प्राणों की आहुति भी  पड़ी अंततः प्रशासन को शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा | वहां के लोगों को एक ओर तो घोर साम्प्रदायवाद से पीड़ित असामाजिक तत्वों का भय तो दूसरी ओर पुलिस की गोलियों का भय | लोगों को दोनों ओर अपनी मौत ही नाचती नजर आती थी |

    raam prasaad bismil daily story maker
    ashfaqulla khan daily story maker

           ऐसे में अशफाक उल्ला खां और रामप्रसाद बिस्मिल ने एक साहसिक कदम उठाने का निश्चय किया | अशफाक ने ठेठ मुस्लिम लिबास धारण किया ताकि दूर दूर से लोगों को नजर आ जाये की वे मुसलमान है | दूसरी ओर पंडित रामप्रसाद बिस्मिल ने खददर की धोती कुर्ता धारण किया और एक रामनामी दुपट्टा कंधे पर डाल लिया | इस प्रकार रामप्रसाद ' हिंदुत्व ' के प्रतीक बने हुए थे | दोनों मित्र अशफाक और रामप्रसाद -मुसलमान और हिंदुत्व का प्रतीक बनकर एक - दूसरे की बांह डालकर शाहजहाँ की उन सड़कों पर घूमने ,  जहाँ हिन्दू और मुसलमान एक - दूसरे के खून के प्यासे बने हुए थे और जिनके कारण वहाँ कर्फ्यू लगा हुआ था |
    हमारी सभी कहानी यहाँ से पढ़ सकते हैं पढ़ने के लिए  यहाँ  क्लिक करे 










        अशफाक और रामप्रसाद मिलकर सड़कों पर घूम -घूमकर नारे लगा रहे थे की अगर हिन्दू और मुसलमानों में खून की प्यास अभी भी शांत न हुई हो तो वे हमारे ऊपर चाकु - छुरे चलाकर अपनी प्यास बुझा लें | यदि पुलिस को मासूम जनता पर गोलियाँ बरसाने का जुनून है तो वह हम पर निशाने साधकर अपना शौक पूरा कर ले , किन्तु राम और रहीम के वास्ते इन दंगो को हमेशा के लिए बंद कर दें | इस मुल्क में रहने वाले हिन्दू और मुसलमान दोनों ही भारतमाता की संतान हैं | दोनों को ही प्रेम भाव से मिल - जुलकर रहना चाहिए | अशफाक और रामप्रसाद की यह बड़ी साहसिक अपील थी | उनकी इस अपील का लोगों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा और शीघ्र ही शाहजहाँपुर के दंगो का दावानल शांत हो गया | कर्फ्यू हटा लिया गया और शहर में पहले जैसा अमन - चैन कायम हो गया |

       हमारी सभी कहानी यहाँ से पढ़ सकते हैं पढ़ने के लिए  यहाँ  क्लिक करे 











    Popular Posts

    Categories

    Fashion

    Beauty

    Travel