• जरुरी सुचना

    आप हमारी वेबसाइट पर आयें और हमारा मनोबल बढ़ाएं ताकि हम आपको और अच्छी कहानियां लेकर आयें

    daily story maker

    Daily story maker is a hindi story blog that provides you with hindi story with old story, deshi story, big story, moral story, new story, advance story

    Sunday, August 12, 2018

    jaisa ko taisa- kahani hindi story in india


    जैसा को तैसा -एक गरीब की कहानी 

    jaisa ko taisa

    एक बार एक गरीब व्यक्ति था उसके पास एक भैंस थी, वह अपने परिवार का पालन- पोषण उसी भैंस के दूध घी बेचकर करता था वह बहुत ईमानदार था क्योकि वह किसी से भीख नहीं लेना चाहता था वह अपनी गरीबी को मंजूर करके पूरी मेहनत से ईमानदारी करता था वह अपनी भैंस का घी एक सेठ को बेचता था एक दिन वह गरीब व्यक्ति किसी कारण से कहीं बाहर चला गया था, फिर उसकी पत्नी ने घी की लोनी (लूणी घी)  बना कर किसी दूसरे व्यक्ति के हाथों भेज दिए थे उस व्यक्ति ने सेठ को लूणी घी  की पिंडी भेज दी सेठ ने सोचा की देखु तो सही की सारी  घी की लोनी(लूणी घी)  1 kg की ही है या नहीं | उसने घी की सभी लोनियों(लूणी घी)  को एक एक करके तोला तो हर लोनी (लूणी घी)  900 ग्राम की ही थी सेठ को बहुत गुस्सा आया वह उस व्यक्ति के घर गया और बोला आप मुझे कम घी देते है तो उस गरीब व्यक्ति ने कहा की मेरे पास तोलने के लिए कुछ नहीं है इसलिए में आपकी चीनी से ही देता हूँ तो सेठ समझ गया की में चीनी भी तो काम देता हूँ |
    जैसा को तैसा - एक गरीब की कहानी आप ये कहानी डेली स्टोरी मेकर पर पढ़ रहे हैं

    जैसा को तैसा - चार अमीर आदमियों की कहानी in india

    एक गांव में चार अमीर आदमी रहते थे | चारों को अपने आप पर बहुत ज्यादा घमंड था | चारों खुद के बारे में बड़ी बड़ी बाते किये करते थे | चारों के पास कोई दया भाव नहीं थी वो किसी का भी भला नहीं चाहते थे इसलिए वो चारों आपस में बहुत झगड़ा करते थे एक दिन उनमे से एक आदमी कहीं बाहर जंगल में शिकार करते करते एक ऐसी जगह चला जहाँ से आने का रास्ता उसको दिखाई नहीं दिया | मतलब ये समझे की कहीं किसी के बिछाए हुए जाल में फंस गया | क्योकि जब वो जगल में शिकार कर रहा था तो तो उसको एक तरह के दिखने वाले तीन पत्थर मिले थे दिखने में वो बहुत ही सुन्दर थे उसने उनमे से एक पत्थर को उठा लिया और उसको अपने पास रख लिया | थोड़ा आगे बढ़ा तो उसको एक चमकता फूल नजर आया | उसकी चमक इतनी तेज थी की उसको उस फूल के आलावा कुछ नहीं दिखाई दिया उसने | जैसे ही उस फूल को हाथ लगाया वह एक दम से गायब हो गया जैसे ही वह गायब हुआ वह अलग दुनियाँ में चला गया वह दुनिया बाहर की दुनिया से बिल्कुल अलग थी | 
    वह इधर उधर देखने लगा उसको सब कुछ बदला दिखाई दिया | क्योकि वहां की दुनियां बिलकुल अजीब तरह से दिख रही थी अजीब तरह के मानव थे जैसे वो कोई सैतान हो क्योकि उनके पशुओं के जैसे सींग भी थे | वे दानव थे और आकार में बहुत बड़े बड़े थे जिनको दिखने में भी इतने भद्दे दिखाई दे रहे थे | उनके पास जादुई शक्तियां थी | वे किसी को भी अपने जादू से वश में कर सकते थे | उन्होंने ही ये जंगल में जाल बिछाया हुआ था जो भी उस फूल को छूंयेगा वह उस दुनियां से इस दुनिया में आ जाएगा और तब वो दानव उसको आराम से पकड़कर खा सकते हैं     कहानी अभी जारी है कृपया आगे पढ़ें 
    आप ये कहानी daily story maker पर पढ़ रहें हैं 

    जैसा को तैसा - चार अमीर आदमियों की कहानी in india

    वह आदमी बहुत डरा हुआ था उसको बहुत घबराहट हो रही थी क्योकि उसने कभी ऐसे आदमियों को कभी नहीं देखा था | दानव जब उस जगह पर आये तो उनको पता लग गया की यहाँ एक आदमी आया है | अब तो उनके लिए एक शिकार आ गयी अब सारे दानव उस जगह आ गए और उसको उठाया और एक पेड़ से बाँध दिया उसको पेड़ से बांधने के बाद सभी दानवो ने तंदूर तैयार किया | और उसको गर्म तंदूर में डाल दिया | तंदूर में डल जाने पर वह पूरी तरह पककर तैयार हो गया उसका काम तमाम हो गया | इधर वे तीनो अमीर आदमी सोचने लगे की वो मुझसे डरकर भाग गया तीनो मन ही मन में सोचने लगे एक दिन एक आमिर और उसकी तलाश में निकल गया | वह उसको इसलिए ढूंढ़ने चल दिया की वह उसको और नीचा दिखने के लिए उससे कुछ अपशब्द कहे और उसको बताये की वह किसी से कम नहीं है | अब उसने उसको तलाशना सुरु कर दिया |
    आप ये कहानी daily story maker पर पढ़ रहें हैं
     एक बार वह उसको तलाश करने के लिए किसी नदी से गुजर रहा था | वह नदी की तरफ देखता जा रहा था | नदी का पानी बहुत तेज था अचानक उसको याद आया की उसने अपने दोनों पैरो की जूतियों को घर छोड़कर नहीं आया क्योकि वह नहीं चाहता था की उसको कोई लुटे | क्योकि वो जूती सोने की हैं और उसके लिए तो कोई भी जान देने को तैयार हो जाता है फिर उसकी जूती को उसके पास कोन छोड़ेगा | इसलिए उसने अपनी दोनों जूतियों को एक बरगद के पेड़ की जड़ों को तोड़कर उनसे बाँध कर उनको पानी में एक जगह घुसा दिया | लेकिन पानी का बहाव तेज होनी की वजह से वे जूतियां वापस बाहर आ गयीं |
    आप ये कहानी daily story maker पर पढ़ रहें हैं
    ये भी पढ़ें -

    दोस्ती से दुश्मनी का खुलाशा

     उसने फिर बरगद के पेड़ के नीचे एक गड्ढा खोदा और उसके अंदर रखकर ऊपर से मिटटी से ढक दिए और उसके ऊपर एक बडा सा पत्थर रख दिया और फिर नदी पार करके दूसरे जंगल में आ गया | वहां पर उसको एक मांसाहारी पेड़ ने पकड़ कर खा लिया | अब दो अमीर आदमी बचे हुए थे उनको तो ये भी नहीं पता की उन दोनों का क्या हुआ | वे दोनों कुछ दिनों के बाद सोचने लगे की  दोनों आखिर कहाँ गए हैं बहुत दिन हो गए कही उनको कोई बड़ा माल तो हाथ नहीं लग गया है | ये सोचकर दोनों आपस में एक दूसरे के खिलाफ सोचने लगे की अगर में इसको उनके आने से पहले इसको मार दूँ तो वो जब आएंगे तो ये बीच में टांग नहीं अड़ाएगा और फिर में उनको भी बड़ी चलाकी से ख़त्म कर दूंगा | और सारा माल मेरा होगा | इधर दूसरा अमीर आदमी भी यही सोच में डूबा हुआ था दोनों की सोच एक दम बराबर थी |
    आप ये कहानी daily story maker पर पढ़ रहें हैं
     इसलिए एक ने दूध तैयार किया और उसमे जहर मिला दिया और उसको उस अमीर आदमी को ले जा रहा था | इधर दूसरा आदमी भी ये बात सोच कर ज्यूस तैयार किया | और उसमे जहर मिला दिया और उसको पिलाने की लिए चल दिया इधर दूसरा व्यक्ति भी दूध लेकर आ रहा था तो दोनों बीच रास्ते में मिल गए | दूध वाला व्यक्ति बोला यार हमारी बहुत दिनों से लड़ाई चल रही है और में ये लगाई हमेशा के लिए बंद करना चाहता हूँ इसलिए मेने घर पर बहुत सारी भैंसे खरीद कर पालने के लिए लाया हूँ | और अब मेंने उनका दूध निकलकर एक ग्लास में तुम्हारे लेकर आया हूँ | ये लो दूध पी लो | दूसरे आदमी ने ग्लास हाथ में लेकर उसको गटागट पी गया फिर उसने भी उसको अपना ग्लास देते हुए कहा यार मेने अब ज्यूज की शॉप खोल ली है में भी लड़ाई बंद करना चाहता हूँ इसलिए में तुमको एक ग्लास ज्यूस लाया हूँ | ये लो ज्यूस पि लो | दूध दूध वाले आदमी ने भी ग्लास हाथ में लिया और वो भी ज्यूस को गटागट पी गए और दोनों अपने अपने घर चले गए कुछ ही देर में उनको जहर का असर शुरू हो गया और दोनो तड़प तड़प कर मर गए | जैसी करनी वैसी भरनी |
    आप ये कहानी daily story maker पर पढ़ रहें हैं

    जैसा को तैसा-  जो खोदेगा वही गिरेगा new hindi story in india 2018

    एक गांव में किशन नाम का एक आदमी रहता था | वह बहुत ईमानदार था उसके एक पुत्र था | उसकी तरह उसका पुत्र भी एक दम ईमानदार था | वह ना तो झूठ बोलता था और न ही किसी को धोखा देता था |वह लड़का पढाई में खेल में हर जगह सबसे आगे आता था | लेकिन गांव में एक आदमी उससे बहुत चिढ़ता था | क्योकि वो लड़का उसके लड़के के साथ ही रहता था और उसके साथ ही खेलता था | लेकिन उसका पिता सोचता था की ये  मेरे बेटे से हमेशा अव्बल आता है | क्यों न इसको मार दू और किसी को पता भी नहीं चल पाए | इसलिए उसने एक आइडिया लगाया | वह बाजार गया और एक मीट-मांस की दुकान पर गया और उस दूकानदार को दस हजार रूपये देते हुए कहा की में तुमको एक लड़का भेजूंगा मांस लेने के लिए लेकिन तुम उसको मांस मत देना बल्कि उसका मांस बना देना | मेरा मतलब है उसको ख़त्म कर देना | और ये बात किसी को मत बताना | दूकानदार ने दस हजार रूपये को हाथ में लेकर कहा "काम हो जायेगा" तुमको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है | थोड़ी ही देर में वो आदमी अपने गांव आ गया | क्योकि गाँव केवल बाजार से 500 मीटर की दुरी पर था | गांव आने पर उसने उसी ईमानदार लड़के को बुलाया और कहा छोटू मेरा एक काम करेगा तुम मेरे लिए बाजार से  1 kg मांस लेकर आ सकते हो मेरा लड़का यहाँ पर दिखाई नहीं दे रहा है |

    दोस्तों में आपको बता दू की वो सभी लोग मांस खाते है और मांस खाना उनके लिए कॉमन बात है | उस ईमानदार लड़के ने  तुरंत हाँ कर दिया क्योकि वह लड़का दुसरो की हेल्प करने में अपना धर्म समझता है | उस आदमी ने उसको कुछ पैसे दे दिए | लड़का बाजार जा रहा था उसको रास्ते में उस आदमी का लड़का मिल गया और वह खेल रहा था लेकिन वह हारने वाला है इसलिए उसने उस लड़के को बुलाया और कहा तुम कहा जा रहे हो | ईमानदार लड़के ने कहा में तेरे पिताजी के लिए मांस लेने जा रहा हूँ | उस लड़के ने कहा यार मांस में ले आता हूँ और तुम मेरी जगह खेलो और अपनी पारी को जीताओ | अब मांस के लिए उसी आदमी का लड़का पहुंच गया लड़का पहुंचते ही उसने लड़के को अंदर बुलाया और पकड़ कर उसको काट डाला उस आदमी को ये भी नहीं पता की वह लड़का उसी का है या फिर कोई और का | इधर जब वह ईमानदार लड़का खेलते  खेलते शाम हो गयी तो अपने घर जाने लगा उसको देख कर वह आदमी चौंक गया और उससे पूछा तुमको मेने मांस लाने के लिए भेजा था तुम गए नहीं | लड़का कहने लगा में जा रहा था लेकिन आपके लड़के ने मुझे खेलने के लिए कहा और खुद चला गया | ये बात सुनकर वह दंग रह गया उसने अपने ही पैरो में कुल्हाड़ी मार ली |

    इसलिए कहते हैं दोस्तों कभी किसी का बुरा मत सोचो आखिर वह हमारे ऊपर ही पड़ता है

    दोस्तों कैसी लगी कहानी ईमेल करके जाऊर बताओ मेरी ईमेल आईडी है mohansinghnagar15081997@gmail.com

    agar aapne hamari website ko subscribe nahi kiya hai to please subscribe jaroor kar le taaki aapko hamari website ki new story ka pata chalta rahe 

    Popular Posts

    Categories

    Fashion

    Beauty

    Travel