• जरुरी सुचना

    आप हमारी वेबसाइट पर आयें और हमारा मनोबल बढ़ाएं ताकि हम आपको और अच्छी कहानियां लेकर आयें

    daily story maker

    Daily story maker is a hindi story blog that provides you with hindi story with old story, deshi story, big story, moral story, new story, advance story

    Saturday, June 12, 2021

    किसी को उसके पहनावे से नहीं जांचना चाहिए। One should not be judged by his dress.

     किसी को उसके पहनावे से नहीं जांचना चाहिए।

    One should not be judged by his dress.




    रमेश एक गांव में रहने वाला बहुत ही होशियार और समझदार और बहुत ही पढ़ा-लिखा लड़का था उसका एक परिवार था जो गांव में ही रहता था। और वह उसी परिवार के साथ गांव में रहता था। रमेश को पढ़ना और  पढ़ाना बहुत ही पसंद था लेकिन उसके इतने गरीब हालात थे कि रमेश अपनी मनचाही पढ़ाई पूरी नहीं कर सकता था। इसलिए उसने सोचा कि क्यों ना मैं शहर चला जाऊं वही कुछ काम करूंगा और जो पैसे मिले करेंगे उन्हीं से मैं अपनी पढ़ाई भी पूरी कर लूंगा जब तक मेरी इच्छा पूरी नहीं होती मैं गांव नहीं आऊंगा। रमेश को पढ़ाई में सबसे ज्यादा कंप्यूटर से लगाव था। 
    Ramesh was a very smart and intelligent and very educated boy living in a village, he had a family which lived in the village itself. And he lived in the village with the same family. Ramesh loved to read and teach but he was in such poor condition that Ramesh could not complete his desired studies. That's why he thought that why should I not go to the city, I will do some work and I will complete my studies with the money I get, I will not come to the village until my wish is fulfilled. Ramesh was most fond of computers in their studies.
    उसने गांव में रहकर कंप्यूटर सीखा कंप्यूटर के बारे में जाना और कंप्यूटर से जुड़ी हर एक चीज उसे पता थी। इसलिए वह शहर आ गया और सोचने लगा कि अब मैं कौन सी नौकरी करूंगा यहां रहकर।  उसने सोचा कि क्यों ना मैं शहर में रहकर कोई कंप्यूटर की जॉब ढूंढ लूं उससे मेरा काम और आसान हो जाएगा क्योंकि जो काम पहले से आता है अगर उसी को आगे बढ़ाया जाए तो कोई परेशानी नहीं होती इसीलिए वह शहर में स्थित जितने भी कंप्यूटर जॉब थे सबके लिए अप्लाई करने लगा। 
    He learned computer while living in the village, knew about the computer, and knew everything related to computer. So he came to the city and started thinking that what job I will do now by staying here. He thought that why don't I stay in the city and find a computer job, it will make my work easier because if the work that comes already, if it is carried forward, then there is no problem, that's why all the computer jobs located in the city were there. Started applying for everyone.
    उसमें से कुछ  नौकरियों का उसके पास इंटरव्यू भी आया। लेकिन वह इसके बाद भी उदास था क्योंकि उसके पास ज्यादा अच्छे कपड़े नहीं थे दो-तीन जोड़ी कपड़े लेकर ही वह  गांव से शहर आया था और ना ही उसके पास इतने पैसे थे कि वह अपने लिए नए कपड़े खरीद सके लेकिन फिर भी वह उदास नहीं हुआ भगवान के ऊपर  रमेश ने सब कुछ छोड़ दिया और अपने जो पुराने कपड़े थे उन्हीं को पहनकर इंटरव्यू के लिए चला गया। 
    He also got interviews for some of those jobs. But he was sad even after this because he did not have much good clothes, he came from village to city only with two or three pairs of clothes and neither did he have enough money to buy new clothes for himself but still he was not sad Ramesh left everything on God and went for the interview wearing the same old clothes he had.
    लेकिन उसने फिर भी अपनी पूरी क्षमता के साथ पूरी जानकारी के साथ अपना इंटरव्यू दिया उसमें से एक जॉब उसे मिल भी गई इंटरव्यू देने के बाद। अब वह बहुत खुश था कि जैसे ही जॉब मिल जाएगी मैं सबसे पहले अपने लिए कुछ अच्छे कपड़े खरीद लूंगा जिससे जो जॉब मुझसे करा रहे हैं उन्हें कोई शर्मिंदगी महसूस ना हो। 
    But he still gave his interview with full information to the best of his ability, he got one of the jobs after giving the interview. Now he was very happy that as soon as I get the job, I will first buy some good clothes for me so that the jobs which are being done by me do not feel any embarrassment.
    और मुझे भी शर्मिंदा ना होना पड़े। लेकिन वह मालिक जिसने उसे जॉब दी थी वह बहुत ही अच्छा इंसान था क्योंकि पहले वह भी कभी उसी स्थिति में  था जिस स्थिति में रमेश उसके पास नौकरी के लिए आया था इसलिए वह इंसान  कि हर परिस्थिति को अच्छे से जानता था। 
    And I shouldn't be ashamed either. But the owner who gave him the job was a very good person because earlier he was also in the same situation in which Ramesh had come to him for the job, so he knew every situation of the person very well.
    उसने सोचा कि अगर आज  मेहनत करने का इसे मौका दिया जाएगा तो कल को यह शायद हो सके मुझसे भी बड़ा ईमानदार एक बिजनेसमैन बन जाए। तभी तो उसने रमेश के हाल-चाल कपड़े रंग रूप सब देखकर भी जॉब दे दी वरना शहर में तो अच्छा पहनावा और अच्छी पर्सनालिटी वाले लोगों को ही सबसे पहले जॉब मिलती है। ऐसे लोगों को तो ज्यादातर रिजेक्ट ही कर दिया जाता है।
    He thought that if today he is given a chance to work hard, then tomorrow he may become a more honest businessman than me. That's why he gave a job even after seeing Ramesh's clothes and clothes, otherwise in the city, only people with good clothes and good personalities get the job first. Such people are mostly rejected.
     अब रमेश रोज अकेले सब कुछ करता अपने लिए खुद ही नाश्ता बनाता खुद ही सारे काम करता और समय से अपनी जॉब पर भी पहुंच जाता और समय से अपने घर आकर दोबारा घर के कामों में ही लग जाता अकेला होने के कारण उसके लिए यह सब थोड़ा मुश्किल था लेकिन समय के साथ उसे आदत भी हो गई थी। 
    Now Ramesh does everything alone every day, makes himself breakfast for himself, does all the work himself and reaches his job on time and returns to his house on time and starts doing household chores again, because of being alone, it's all a bit for him. It was difficult but with time he got used to it.
    अब उसे इंतजार था अपनी पहली तनख्वाह का उसने सोचा कोई बात नहीं मैं अपने कपड़े तो बाद में भी ले लूंगा लेकिन पहलीतनख्वाह से मैं पहले अपनी मां के लिए साड़ी और अपनी बहन के लिए सूट और अपने छोटे भाई के लिए अच्छे से कपड़े खरीद कर गांव लेकर जाऊंगा जिससे उन्हें बहुत खुशी होगी कि मैं सच में कोई नौकरी कर रहा हूं। और उसी के पैसों से मैं उनके लिए यह सब लेकर आया हूं।
    Now he was waiting for his first salary, he thought no problem, I will take my clothes later, but before the first salary, I buy a sari for my mother and suit for my sister and clothes for my younger brother. I will take them so that they will be very happy that I am really doing some job. And with that money I have brought all this for them.
     कुछ दिन बीत गए और समय के साथ रमेश को उसकी नौकरी की पहली तनख्वाह भी मिल गई। अब उसके मालिक ने सोचा कि अब इसे तनख्वाह मिल गई है तो अब एक-दो दिन बाद यह नए कपड़े खरीद लेगा अपने लिए और उन्हीं को पहन कर आएगा लेकिन रमेश ने तनख्वाह मिलते ही दो-तीन दिन की छुट्टी ले ली और बताया कि मुझे अपने गांव जाना है तो उसके मालिक ने बिना कुछ कहे रमेश को छुट्टी दे दी और कहा कि लेकिन छुट्टी के बाद समय से अपनी नौकरी पर आ जरूर जाना। 
    Few days passed and with time Ramesh also got his first salary for his job. Now his owner thought that now he has got his salary, now after a day or two, he will buy new clothes for himself and wear them, but Ramesh took a leave of two-three days as soon as he got the salary and told that I If he wants to go to his village, then his owner gave leave to Ramesh without saying anything and said that but after the leave, he must come to his job on time.
    इस पर रमेश ने कहा हां मालिक मैं जैसे ही गांव से शहर आ जाऊंगा तुरंत ही मैं नौकरी पर भी आ जाऊंगा अब रमेश अपने घर चला गया और शहर की दुकानों में जाकर उसने सबके लिए कुछ ना कुछ खरीदा पर अपने लिए कुछ भी नहीं खरीद पाया क्योंकि अब उसके पास ज्यादा पैसे नहीं थे बस किराए के लायक ही पैसे बचे थे तो उसने जल्दी ही बस पकड़ी और अपने गांव चला गया गांव जाकर उसने अपनी मां अपनी बहन अपने पिताजी और अपने भाई को सब की पसंद की जो चीजें खरीदी थी वह सबको दे दी।
    On this, Ramesh said yes master, as soon as I come from the village to the city, I will also come to the job, now Ramesh went to his house and went to the shops of the city and bought something for everyone but could not buy anything for himself. Because now he did not have much money, only money was left for the rent, so he soon caught the bus and went to his village, went to the village, he had bought his mother, his sister, his father and his brother the things everyone liked. Gave it
     और कहा कि अब चिंता की कोई बात नहीं है मुझे शहर में मेरी मनचाही नौकरी मिल गई है और जिन्होंने नौकरी दी है वह मालिक बहुत अच्छे हैं तो किसी भी तरह कि मेरी कोई भी फिक्र मत करो रमेश की मां ने कहा तूने इतना सब कुछ खरीदा है तेरी तनखा तो खत्म हो गई होगी तो यहां से जाएगा कैसे जाने के बाद क्या खाएगा पूरा महीना है |
    And said that now there is nothing to worry, I have got the job I want in the city and the owner who has given the job is very good, so don't worry about me in any way Ramesh's mother said you bought everything If your salary is over, then how will you go from here, what will you eat after going for the whole month
    तब रमेश ने कहा नहीं तनख्वाह में से आधे पैसे मैंने बचाकर अपने खर्चे के लिए भी रख लिए थे और जो पैसे बचे थे उन पैसों से मैं तुम्हारे लिए कुछ ना कुछ खरीद लाया। यह बात सुनकर अब सबके चेहरे पर खुशी आ गई लेकिन  रमेश की मां ने पूछा क्या तूने अपने लिए कुछ भी नहीं खरीदा कपड़े भी वही पुराने पहन कर आया है तब उसने कहा नहीं मां अगली तनखा मिलेगी जब मैं अपने लिए जरूर कुछ ना कुछ खरीद लूंगा तुम चिंता मत करो मैं शहर में खुश हूं और मैं अपनी मनचाही नौकरी कर रहा हूं मालिक बहुत अच्छे है। 
    Then Ramesh said no, I had saved half of my salary and kept it for my expenses and with the money that was left, I bought something for you. Hearing this, everyone's face came with happiness, but Ramesh's mother asked, have you not bought anything for yourself, have also come wearing the same old clothes, then she said no mother will get the next salary when I will definitely buy something for myself. Don't you worry I am happy in the city and I am doing the job I want The boss is very nice.
    तुम मेरी किसी भी तरह से कोई भी फिक्र मत करो। रमेश ने खुशी-खुशी दो-तीन दिन गांव में बिताए और शहर आ गया और आकर दोबारा अपनी नौकरी पर ध्यान देने लगा दोबारा से अपनी नौकरी करने लगा। अब जैसे ही दूसरी तनखा आई वैसे ही खबर आ गई कि गांव में मां की बहुत तबीयत खराब है पैसों की जरूरत है तब रमेश ने सोचा अगर मैं हर महीने ऐसे ही छुट्टी लेता रहूंगा तो शायद मेरी नौकरी ना रहे इसीलिए उसने खत लिखा कि मैं पैसे मनीआर्डर से भेज रहा हूं तुम लोगों को मिल जाएंगे और मां का अच्छे से इलाज कराना और पैसों की जरूरत हो तो बता देना। 
    You don't care about me in any way. Ramesh happily spent two-three days in the village and came to the city and came back to concentrate on his job again and started doing his job again. Now as soon as the second salary came, the news came that the mother's health is very bad in the village, money is needed, then Ramesh thought that if I keep taking leave like this every month, then maybe I will not have a job, that's why he wrote a letter that I will get money. I am sending it by money order, you will get it and give good treatment to the mother and tell if you need money.
    खत पढ़कर रमेश के घर वालों को तसल्ली मिली और मनीआर्डर का इंतजार करने लगे रमेश ने पैसे मनीआर्डर से अपने घर भेज दिए थे।और घर वालों को पैसे मिल भी गए  मां का इलाज अच्छे से हो गया और गांव से खत आया कि अब मां ठीक है पैसों की जरूरत नहीं है। लेकिन रमेश इस बार भी अपने लिए कुछ नहीं खरीद पाया था। रमेश ने सोचा कि मैं अगली तनख्वाह अपने लिए कुछ ना कुछ खरीद लूंगा समय के साथ रमेश अपना काम करता गया और तीसरी तनख्वाह भी रमेश को मिल गई अब इस बार गांव से खत आया की।
    Ramesh's family members were relieved after reading the letter and started waiting for the money order. Ramesh had sent money to his house by money order. And the family members got the money, the mother was treated well and the letter came from the village that now the mother is fine. No money is needed. But this time also Ramesh could not buy anything for himself. Ramesh thought that I will buy something for myself next salary, with time Ramesh continued to do his work and Ramesh also got the third salary, now this time a letter came from the village.
     रमेश की बहन को कुछ लड़के वाले देखने आ रहे हैं तो उनकी खातिरदारी के लिए घर में पैसे नहीं है कुछ पैसे भिजवा दो रमेश ने मनी ऑर्डर से पैसे भिजवा दिए और पैसे घरवालों को मिल भी गए जिससे उन्होंने आए हुए रिश्तेदारों की अच्छे से खातिर की और खुशी-खुशी रमेश की बहन का रिश्ता तय हो गया। क्योंकि रमेश अपना काम पूरी लगन मेहनत और ईमानदारी से कर रहा था बिना अपनी परवाह किए। 
    Some boys are coming to see Ramesh's sister, so there is no money in the house to take care of them, send some money. And happily, the relationship of Ramesh's sister got settled. Because Ramesh was doing his work diligently and honestly, without caring about himself.
    अपने परिवार की लगातार मदद कर रहा था 3 महीने बाद भी रमेश ने अपने लिए कुछ भी नहीं खरीदा था जबकि हर बार  तनख्वाह पूरी की पूरी रमेश को ही मिलती थी यह सब देखकर उसका मालिक बहुत खुश हुआ और उसने सोचा कि क्यों ना अब इसे थोड़ा और ऊपर ले जाया जाए तब रमेश के मालिक ने रमेश को बुलाया और कहा कि कल से तुम यह नौकरी नहीं करोगी बल्कि और इससे भी बड़ी नौकरी करोगे मैं तुम्हारा प्रमोशन कर रहा हूं  तुम्हारे अंदर वह लगन और हिम्मत है जो मुझे अपने एक अच्छे नौकर में चाहिए इसीलिए मैं तुम्हें इससे भी बड़ी नौकरी दे रहा हूं। 
    Was continuously helping his family, even after 3 months, Ramesh had not bought anything for himself, while every time Ramesh only got the full salary, his owner was very happy to see all this and he thought that why not give it a little now. And to be taken up, then Ramesh's boss called Ramesh and said that from tomorrow you will not do this job, but you will do a bigger job, I am promoting you, you have the passion and courage that I have in a good servant. That's why I am giving you a bigger job than this.
    इसकी तनख्वाह भी अच्छी होगी तो जिससे तुम अपने परिवार का और अपना दोनों का ही ध्यान रख पाओगे। यह सब रमेश के साथ रमेश के ऑफिस में ही काम करने वाले एक  लड़के को अच्छा नहीं लगा क्योंकि वह उसी कंपनी में 2 साल से था और अपना काम भी अच्छे से करता था लेकिन उसका तो कोई प्रमोशन नहीं हुआ और रमेश को आए 3 महीने ही हुए थे और उसका प्रमोशन हो गया उसने सोचा नहीं मुझे यह प्रमोशन रोक हीं होगा अगर मुझे प्रमोशन नहीं मिलेगा तो इसे भी नहीं मिल सकता। 
    Its salary will also be good so that you will be able to take care of both your family and yourself. All this was not liked by a boy working with Ramesh in Ramesh's office because he was in the same company for 2 years and used to do his work well but he did not get any promotion and Ramesh came only for 3 months. And he got promoted, he didn't think that I would have to stop this promotion, if I don't get a promotion then I can't get it either.
    अगले ही दिन रमेश के मालिक को बुखार आ गया जिस वजह से वह अपने ऑफिस नहीं आ पाए तो उनका नोटिस आ गया था कि आज मैं नहीं आऊंगा तो आज मेरी जगह रमेश सारी जिम्मेदारी संभालेगा। जब ऐसी एलाउंसमेंट पूरे ऑफिस में हो गई तो किसी कोई भी परेशानी नहीं थी क्योंकि सब जानते थे कि रमेश उनसे कहि ज्यादा बेहतर है लेकिन उस लड़के को बहुत परेशानी हुई असल में उसका नाम नितिन था |
    The very next day Ramesh's owner got fever, due to which he could not come to his office, then his notice had come that if I do not come today, then today Ramesh will take care of all the responsibility in my place. When such an announcement was made in the entire office, there was no problem because everyone knew that Ramesh is much better than him, but that boy was in a lot of trouble, actually his name was Nitin.
    नितिन सोचने लगा धीरे-धीरे करके यह इतना आगे बढ़ गया है कि यह मालिक की जगह पर अब हम पर हुकुम चलाएगा नहीं ऐसा नहीं हो सकता उसने सोचा कि मैं इसे बेइज्जत कर दूंगा तो यह दोबारा यहां पर आएगा ही नहीं। नितिन ने रमेश को बेइज्जत करने का प्लान बनाया  उसने रमेश के ऑफिस के बाहर ही कुछ  चिकनी चीज डाल दी जिस पर पैर रखते ही रमेश फिसल जाए और उसे उसकी बेइज्जती करने का मौका मिल जाए |
    Nitin started thinking that slowly it has progressed so much that it will rule over us now at the place of the owner, no it can not happen, he thought that if I insult him then he will never come here again. Nitin made a plan to insult Ramesh, he put some smooth thing outside Ramesh's office, on which Ramesh slips as soon as he sets foot and he gets a chance to insult him
    और ऐसा ही हुआ जैसे ही रमेश ऑफिस की तरफ जा रहा था उसने  उसे चिकनी चीज पर पैर रखा और वह फिसल गया इतने में नितिन दौड़ा दौड़ा आया पहले उसे उठाया और कहने लगा कि क्या बात आज मालिक की जगह पर हो तो आज ही पैर जमीन पर नहीं दिख रहे हैं तुम्हारे इतना भी मत उड़ो कि नीचे ही गिर जाओ और रमेश ने फिर भी कुछ नहीं कहा और कहा कि तुम मजाक बहुत अच्छा करते हो फिर नितिन ने कहा नहीं मैं मजाक नहीं कर रहा हूं मैं सच कह रहा हूं आज तुम मालिक के जगह पर हम  पर हुकुम चला रहे हो मैं भी इस कंपनी में 2 साल से अच्छा काम करता हूं |
    And it happened as soon as Ramesh was going towards the office, he put his feet on the smooth thing and he slipped, so Nitin ran, first picked him up and started saying that if the matter is at the owner's place today, then his feet are on the ground today. But don't see you fly so much that you fall down and still Ramesh did not say anything and said that you joke very well then Nitin said no I am not joking, I am telling the truth today you We are ruling in place of the owner, I also work well in this company for 2 years
    लेकिन मुझे तो कभी ऐसा मालिक ने कुछ भी नहीं कहा ना ही प्रमोशन दीया और ना ही अपनी जगह दी। तुम्हें कैसे जगह दे दी क्या अपनी औकात भूल गए हो तुम गांव के रहने वाले हो गांव में ही अच्छे लगोगे चुपचाप यहां से अपना सब सामान बांधों और अपने गांव चले जाओ और अगर यहां नौकरी करनी है तो प्रमोशन कैंसिल करवा दो नहीं तो तुम्हारे साथ बहुत बुरा होगा। 
    But never did the owner say anything to me, neither did he give promotion nor give his place. How have you been given a place, have you forgotten your status, you are a resident of the village, you will look good in the village itself, quietly pack all your belongings from here and go to your village and if you want to do a job here, then cancel the promotion, otherwise, a lot will be with you will be bad
    इस पर रमेश ने कहा अब तुम हद से ज्यादा ही बोल रहे हो अगर तुमने मुझे धमकी दी है ना तो तुम याद रखो मैं गांव का जरूर हूं लेकिन दिल का कमजोर नही जो तुम से डर कर या तुम्हारी धमकी से डरकर मैं यहां से चला जाऊंगा जिसने मुझे यहां पर रखा है | उसी को ही सिर्फ मुझे यहां से निकालने का हक है किसी और ऐरे गैरे को इतना हक नहीं है और रही बात मुझे जज करने की तो तुम मेरे कपड़े देख कर मुझे जज मत करो क्योंकि किसी की भी औकात उसके कपड़ों से नहीं उसके हुनर से होती है |
    On this Ramesh said, now you are speaking too much if you have threatened me, don't you remember, I am of the village but I am not weak of heart who fears you or fears you, I will leave from here who has put me here. He is the only one who has the right to get me out of here, someone else doesn't have that much right, and if you want to judge me, then don't judge me by looking at my clothes, because no one's status is based on their skills, not their clothes. is
    और मुझ में वह हुनर है जिससे मैं अपनी जिंदगी में बहुत आगे बढ़ जाऊंगा और तुम्हारे अंदर वह हुनर है जिससे तुम अपनी जिंदगी में बढ़कर भी नीचे गिर जाओगे। जैसे आज ही देख लो यहां पर कैमरे लगे हुए हैं अगर इस वक्त की रिकॉर्डिंग में मालिक को दिखा दूं तो क्या तुम्हारी नौकरी रहेगी क्या तुम यहां काम कर पाओगे पहले अपने बारे में सोचो  फिर दूसरों को धमकाना सीखना। 
    And I have that skill by which I will go a long way in my life and you have that skill in me by which you will rise and fall down in your life. Just like today, there are cameras installed here, if I show the owner in the recording of this time, will you have a job, will you be able to work here, first think about yourself and then learn to threaten others.
    रमेश की बात सुनकर नितिन के तो होश ही उड़ गए उसे पसीना आने लगा और उसने रमेश से माफी मांगी कि नहीं तुम ऐसा कुछ मत करना मैं अपने किए की माफी मांगता हूं और इसे डिलीट कर दो रमेश ने कहा ठीक है मैं तुम्हारी तरह पत्थर दिल नहीं है तुम ने माफी मांगी है तो मैंने तुम्हें माफ कर दिया। और यह तुम्हारी पहली और आखरी गलती है इसलिए मैं तुम्हें माफ कर रहा हूं आइंदा कुछ ऐसा किया तो मैं माफ नहीं करूंगा |
    Nitin was blown away after listening to Ramesh, he started sweating and he apologized to Ramesh that no you don't do anything like this, I apologize for my actions and delete it Ramesh said okay I am stone hearted like you No, you have apologised, so I have forgiven you. And this is your first and last mistake so I'm forgiving you
    फिर नितिन वहां से चला गया फिर रमेश कंप्यूटर रूम में जाकर आज की इतनी टाइम की रिकॉर्डिंग डिलीट करने लगा जितने टाइम रमेश और नितिन में कहासुनी हुई थी। क्योंकि मालिक आते तो पहले रिकॉर्डिंग ही चेक करते कि कल क्या-क्या हुआ था और यह रिकॉर्डिंग अगर देख लेते तो नितिन की नौकरी ही चली जाती।और नौकरी ना होने का दुख रमेश से बेहतर कौन जानता है। 
    Then Nitin left from there, then Ramesh went to the computer room and started deleting the recording of today's time as much as there was an argument between Ramesh and Nitin. Because if the owner had come, he would have checked the recording first to see what happened yesterday and if he had seen this recording, then Nitin's job would have been lost. And who knows better than Ramesh the pain of not having a job.
    लेकिन रमेश को नहीं पता था कि यहां की लाइव रिकॉर्डिंग मालिक अपने घर पर बैठे-बैठे अपने लैपटॉप में देख रहे हैं मालिक को सब पता था कि रमेश और नितिन ने एक दूसरे के साथ क्या करा है जब वह मालिक ठीक होकर ऑफिस में आए तब उन्होंने नितिन और रमेश  दोनों को एक कमरे में बुलाया और कहा कि देखो मैं सब जानता हूं कि मेरे पीछे तुम दोनों में क्या-क्या कहासुनी हुई है| 
    But Ramesh did not know that the owner is watching the live recordings here sitting in his laptop sitting at his house, the owner knew everything about what Ramesh and Nitin had done to each other when the owner came to the office after recovering He called both Nitin and Ramesh to a room and said that look, I know all that what happened between you two behind me.
    लेकिन जब तुम दोनों ने एक दूसरे को माफ कर ही दिया है तब इस बीच में मैं बोलने वाला कोई नहीं होता लेकिन एक बात जरूर कहूंगा नितिन यह मेरा ऑफिस है यहां पर मेरी मर्जी चलेगी तुम्हारी मर्जी नहीं चलेगी।लेकिन जब तुम दोनों ने एक दूसरे को माफ कर ही दिया है | तब इस बीच में मैं बोलने वाला कोई नहीं होता लेकिन एक बात जरूर कहूंगा नितिन यह मेरा ऑफिस है यहां पर मेरी मर्जी चलेगी तुम्हारी मर्जी नहीं चलेगी। 
    But when both of you have forgiven each other, then in the meantime I have no one to speak but I will definitely say one thing, Nitin, this is my office, here my wish will work, your wish will not work. But when both of you have done each other. has forgiven Then in the meantime I would have no one to speak, but I will definitely say one thing, Nitin, this is my office, here my wish will work, your wish will not work.
    अगर यहां काम करना है यहां रहना है तो अपनी औकात में रहकर काम करना तुम अपनी औकात भूल रहे थे  तुम यह भूल गए थे कि तुम एक मामूली नौकर हो और उसका प्रमोशन हो चुका है। और अब से तुम्हें रमेश की   कही हर बात माननी पड़ेगी क्योंकि अब वह तुम्हारा सीनियर है और तुम उसके जूनियर। इसीलिए किसी के भी कपड़े देखकर उसकी औकात को जज मत करना। क्योंकि किसी की भी पहचान उसके कपड़े से नहीं उसके हुनर से होती है। 
    If you want to work here, live here, then you were forgetting your status to work by staying in your position, you forgot that you are a modest servant and he has been promoted. And from now on you will have to obey everything Ramesh said because now he is your senior and you are his junior. That's why don't judge anyone's status by looking at their clothes. Because a person's identity is not by his clothes but by his skills.
    फिर मालिक ने दोनों को दोनों के काम में व्यस्त कर दिया कुछ सालों बाद रमेश एक मेहनती सफल और इमानदार बिजनेसमैन बन गया और नितिन उसी की कंपनी में एक छोटी सी जॉब कर रहा था तब नितिन को अच्छे से समझ में आया कि सच में किसी की भी औकात उसके कपड़ों से नहीं जांचनी चाहिए |
    Then the owner engaged both of them in the work of both. After a few years, Ramesh became a hardworking, successful and honest businessman and Nitin was doing a small job in his company, then Nitin understood very well that in reality someone's Even his status should not be judged by his clothes.
    क्योंकि उस वक्त कपड़े मेरे अच्छे थे लेकिन औकात उसकी अच्छी थी उसका हुनर अच्छा था और इसीलिए वह कपड़े अच्छे ना होते हुए भी  कितना बड़ा सफल बिजनेसमैन है कि मुझे भी उसके वहां नौकरी करनी पढ़ रही है अब मैं अच्छे से समझ गया हूं कि किसी की भी औकात उसके कपड़ों से नहीं    जांचनी चाहिए। तो यह है हमारी कहानी किसी को उसके कपड़ों से नहीं जांचना चाहिए। 
    धन्यवाद।
    Because at that time the clothes were good for me but her position was good, her skills were good and that is why she is such a successful businessman despite not having good clothes that I am also teaching her to do a job there, now I understand very well that someone's Even his status should not be judged by his clothes. So this is our story no one should be judged by their clothes.
    Thank you.

    Popular Posts

    Categories

    Fashion

    Beauty

    Travel