कोमल की टाइम ट्रेवल एडवेंचर: एक आठ साल की लड़की की भविष्य में यात्रा



नमस्कार दोस्तों क्या हाल है दोस्तों मैंने बहुत दिनों से कोई स्टोरी नहीं पोस्ट की उसके लिए में माफ़ी चाहता हूँ क्युकी लाइफ में उतार चढाव भी बहुत आते है 

 ये तो जिन्दगी का फंडा है | अब स्टोरी पे आता हूँ 
time traval story 

ये स्टोरी बहुत एडवांस है, इसमें एक लड़की होती है, जिसका नाम कोमल है | कोमल एक आठ साल की लड़की है और वह स्कूल जाती है कोमल के पिता का नाम महेंद्र है | जब कोमल स्कूल जाती है उसकी टीचर उसको बहुत प्यार करती है और उसको बहुत अच्छे से पढ़ाती है क्युकी कोमल बहुत होशियार लड़की है उसका पढाई में बहुत मन लगता है | वह पढाई में बहुत तेज है उसका दिमाग बहुत फ़ास्ट चलता है और वह सब बच्चियो से बिलकुल अलग है | कोमल कभी कोई शरारत नहीं करती इसलिए उसको सभी बहुत प्यार से बोलते है और उसके साथ अच्छे से पेश आते है |

एक दिन कोमल स्कूल से घर आ रही थी कोमल स्कूल से पैदल चलकर घर तक आती है वह स्कूल से घर आ रही थी उसके रस्ते में जंगल भी पड़ता है तो वह जगल से गुजर रही थी उसने कुछ ऐसा देखा की उसको देखकर वह दंग रह गई लेकिन कुछ देख तक देखने तक वह चीज गायब हो गई | कोमल अपने घर आ गयी घर आकर उसको उस चीज के सपने आने लगे वह सोचने लगी वह चीज क्या थी जो फिर बाद में वहां से गायब भी हो गयी | अगले दिन कोमल सुबह फिर स्कूल गई | जब वह शाम को स्कूल से वापिस आ रही थी तो उसको वह चीज फिर से वही दिखाई दी इस बार कोमल उसको छिप कर देखने लगी | कोमल ने जब उसको गौर से देखा तो उसको वह चीज किसी मशीन के जैसे लगी लेकिन उसको ये पता नहीं है की वह क्या चीज है |

कोमल उसको काफ़ी टाइम तक देखती रही लेकीन इस बार वह मशीन गायब नहीं हुई | कोमल उस मशीन से बहुत डर रही थी कोमल कुछ देर बाद उसके पास जाने लगी उसका डर थोडा कम होने लगा | कोमल उस मशीन के पास खड़ी हो गई, उसने देखा मशीन के अन्दर एक बैठने की शीट थी और उसके सामने कुछ बटन भी थे बटन सभी टच स्क्रीन में थे जो आज के युग से बहुत एडवांस थे | कोमल उसके चारो तरफ देखने के बाद उसके सीट के पीछे भी एक बटन था कोमल को जिसका पता नहीं था कोमल मशीन को छूने लगी उसका हाथ मशीन की शीट के पीछे टच हो गया तभी पूरी मशीन सिकुड़ने लगी उसकी एक छोटी संदूक के जैसी बन गई कोमल ये देख कर दंग रह गयी | 

कोमल ने उसको उठाया और अपने बैग में रख लिया क्युकी वह बहुत छोटे साइज़ की बन गई थी | कोमल घर आकर सीधे अपने रूम में आ गई और अपने रूम का दरवाजा बंद कर लिया | अपना बैग उठाया और उसमे से उस छोटी मशीन को निकाल लिया और उसको जमीन पर रख लिया | कोमल ने मशीन को जमीन पर रखने के बाद उसको बहुत ध्यान से देखने लगी | कुछ देर देखने के बाद कोमल ने उस मशीन को उठाया और घुमाकर चारों तरफ से देखने लगी वह शोचने लगी जब ये पहले देखी तब ये काफ़ी बड़ी थी लेकिन अब ये इतनी छोटी कैसे हो गई इसके सारे पार्ट्स कहाँ चले गए | 

घुमाकर देखा तो उसको एक बटन दिखाई दिया कोमल ने उसको दबा दिया और जमीन पर रख दिया कुछ देर बाद संदूक से पार्ट्स निकलने लगे और धीरे धीरे उसने वही रूप ले लिया जो जब कोमल ने उसको पहली बार देखा था |कोमल को हैरानी इस बात की थी की ये मशीन है या जादू जो इतनी बड़ी मशीन एक संदूक भी बन सकती है और इतनी बड़ी मशीन भी बन सकती है | कोमल  को ये तो समझ में आ गया की ये एक मशीन है लेकिन ये क्या करती है किस काम आती है ये पता लगाना बाकी है और ये कहाँ से आई है | कोमल सीट को देखकर उस पर जाकर बैठ गई | सीट पर बैठकर मशीन से आवाज आती है "सिस्टम एक्टिवेट" ये सुनकर कोमल समझ गई की ये मशीन चालू है | 

उसका ध्यान मशीन की स्क्रीन पर गया उसमे टाइम '9 जनवरी 2030, 9:37 am' था कोमल ने अपनी घडी में देखा तो 4:22 pm था और 24 अगस्त था ये देख कर के कोमल के दिमाग में आया इसका टाइम अपसेट है इसका टाइम सेट कर दू उसने एडिट किया और अपना टाइम सेट कर दिया उसने स्क्रीन पर देखा और उसने देखा की स्क्रीन में लिखा हुआ था गो टाइम ट्रेवल कोमल ने उसको दबा दिया मशीन में कुछ हलचल हुई और उसने देखा वह पांच मिनट पीछे जा चुकी है जब वह मशीन को जमीन पर रख रही होती है |

उसने फिर मशीन चालू की और अबकी बार भी वही टाइम लगा दिया तो दोबारा उसी प्रोसेस को करने लगी तो उसको समझने में देरी नहीं लगी उसको पता चल चूका था की ये टाइम मशीन है उसने फिर उस मशीन में 2035 यानिकी 24 अगस्त 2035 सेट कर दिया और गो टाइम ट्रेवल को टच कर दिया | कुछ देर तक उसकी आँखे बंद होने के बाद उसकी आखे खुली तो उसने देखा ये दुनिया आज की दुनिया से बहुत एडवांस हो चुकी है इंसान एक ऐसी चिप बना चूका हा जो इंसान के दिमाग को सौ गुना बढ़ा देता है और वो चिप सभी के दिमाग में लगी हुई है इंसान ने ऐसी मशीन का निर्माण कर लिया जो इंसान के शरीर में जो भी बीमारी है उसको जड से ख़त्म कर देती है वह मशीन कैंसर जैसी बीमारियों को भी जड़ से ख़त्म कर देती है |

 इंसान बहुत तरक्की कर चूका है | ये देखकर वह बहुत खुश हो गई | कोमल अब टाइम में और आगे का traval करना चाहती है अब कोमल अपनी टाइम मशीन में बैठकर आगे जाने के लिए उसने 24 अगस्त 2080 सेट किया और गो टाइम ट्रेवल दबाकर 2080 में पहुँच गई | 

वहां देखा इंसान कहीं नजर ही नहीं आ रहे थे हर तरफ रोबोट ही रोबोट नजर आ रहे थे | फ्लाइंग कार हवा में उड़ रही थी हर जगह रोबोट ही काम कर रहे थे 

| इंसान चंद्रमा पर अपनी बस्ती बसा चुके थे प्रथ्वी पर अब ज्यादा रोबोट ही थे अचानक से कोमल दे देखा आसपास बहुत सारी मशीनें हो गई और रोबोट 

आपस में लड़ रहे थे क्युकी अब इंसान लड़ाई में मौजूद नहीं होते बल्कि रोबोट फाइट कर रहे थे | रोबोट आपस में रोबोट मशीनो से लड़ रहे थे | एक रोबोट 

कोमल की तरफ आ रहा था कोमल ने डरते हुए उसने 8004433 सन को सेट कर दिया जब कोमल इस सन में गई तो उसने देखा वहां ना तो इंसान हैं ना रोबोट है पृथ्वी अब एकदम से शांत है लेकिन यहाँ धूल भरी आंधीयां चल रही है |
आप time traval story पढ़ रहे हो 
 उसके बाद कोमल ने सन  69667775220 सेट कर दिया इस टाइम में पृथ्वी पर हरयाली ही हरयाली है लेकिन कोमल अब वापस घर जाना चाहती है उससे पहले उसको एक जमीन से एक आवाज आती है जो बहुत गूँज रही है जैसे बहुत बड़े जानवर की हो उसने डरकर उस मशीन में बैठ गयी और 2020 में वापस आ गई | उसको ये मशीन अब खतरा लगने लगी इसलिए कोमल उसको उसी जगह पर छोड़कर आ गई और दुसरे दिन वह मशीन जहाँ से आई थी वह वहीँ वापस चली गई | 
 तो यह थी हमारी स्टोरी
कोमल की टाइम ट्रेवल एडवेंचर: एक आठ साल की लड़की की भविष्य में यात्रा 

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
आप time traval story पढ़ रहे हो
बेनामी ने कहा…
time traval story